.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने लाटघाट गांव में अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया


डीएम ने पीपल-बरगद व पाकड़ के त्रिवेणी पौधे का रोपण किया

आजमगढ़ 06 जुलाई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज सगड़ी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत लाटघाट गांव में 28 लाख रु0 से नवनिर्मित हो रहे अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सचिव अभिषेक प्रभाकर व ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह से अमृत सरोवर पर किये जा रहे कार्यां के विषय में जानकारी ली। उनके द्वारा बताया गया कि विगत एक वर्ष से अब तक 3490 मानस दिवस मनरेगा से सृजित किया जा चुका है, अमृत सरोवर के घाट का निर्माण चल रहा है। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर पर चेंबर व आउटलेट-इनलेट बनाने के लिए निर्देशित किया। अमृत सरोवर के किनारे छायादार 40 वृक्ष लगाए जाने हैं। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा पीपल-बरगद व पाकड़ का एक साथ त्रिवेणी पौधे का रोपण किया गया।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने काजी की डिघवनिया में 6.50 लाख रुपए से नव निर्मित हो रहे गौशाला का निरीक्षण किया। मौके पर 80 पशु संरक्षित पाए गए। जिलाधिकारी ने पशुओं के लिए चारे व पशु आहार की व्यवस्था का निरीक्षण कर भाड़े पर हरे चारे की बुवाई के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने हेमराज चौहान से पारिश्रमिक की जानकारी ली, जिन्होंने 3 माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने पारिश्रमिक का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सचिव अमरदीप शर्मा व ग्राम प्रधान इंद्रदेव यादव को गुणवत्तापूर्ण गौशाला बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इसके निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, खंड विकास अधिकारी संतोष यादव, एडीओ सुभाष शर्मा व पशु चिकित्सक डॉ0 विनोद सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment