50 हजार रुपए मांगे , नही देने पर हत्या करवाने की धमकी दी
एक मुकदमें में आरोपितों को बरी करने का भी दिया था निर्देश
आजमगढ़: जिले के देवगांव थाने के प्रभारी गजानंद चौबे को फोन कर 50 हजार रूपए की डिमांड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 27 जून को देवगांव थाने के प्रभारी गजानंद चौबे के मोबाइल पर फोन कर बिना खुद का नाम पता बताए लोकभवन लखनऊ से बोलते हुए 50 हजार रूपए की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर थाने से हटवा देने और हत्या करने की धमकी दिया था। आरोपी ने कहा कि जिस मामले की विवेचना कर रहे हो उस विवेचना में से अजय यादव, विजय यादव, संजय यादव, दीपू यादव, नीरज यादव, लालू यादव को मुकदमें से बरी कर दो। अन्यथा तुम्हारी हत्या करा दी जाएगी। इसके साथ ही आरोपी ने भद्दी गालियां भी दी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई। मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर अपराध रूद्रभान पांडेय ने बताया कि इस मामले में वांटेड संजय यादव की तलाश की जा रही थी। संजय यादव को देवगांव थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ बाबा तिराहे से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment