.

.
.

आजमगढ़: एसटीएफ ने रमाकांत यादव के पौत्र टाइगर को गिरफ्तार किया


महिलाओं से अभद्रता व मारपीट में फरार था 25 हजार का इनामी मृगांक यादव उर्फ टाइगर

एसटीएफ ने दो मोबाइल फोन,54 हजार,कार व राइफल बरामद किया

आजमगढ़: एसटीएफ ने गुरुवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र से सपा विधायक रमाकांत यादव के चचेरे पौत्र मृगांक यादव उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया। महिलाओं से अभद्रता व मारपीट में फरार चल रहे टाइगर पर 25 हजार का इनाम है।
बदमाश के पास दो मोबाइल फोन, 53 हजार 900 रुपये नकदी, कार व उसकी मां अर्चना के नाम से बनी लाइसेंसी राइफल बरामद हुई। दीदारगंज क्षेत्र के चकगंज अलीशाह गांव निवासी मृगांक यादव उर्फ टाइगर यादव सपा विधायक रमाकांत यादव के भाई लल्लन यादव का पौत्र है।
टाइगर पर मारपीट, प्राण घातक हमले आदि से सम्बन्धित लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 19 फरवरी 2023 को बबलू गौतम निवासी सूघपुर थाना दीदारगंज अपने परिवारीजनों के साथ एक सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में आरोपित मृगांक यादव उर्फ टाइगर ने अपने साथियों सहित मिलकर बबलू गौतम एवं इनके साथ मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज किया था। इस संबंध में थाना फूलपुर में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही थी। फरार चल रहे मृगांक यादव उर्फ टाइगर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ फील्ड इकाई के निरीक्षक अतुल कुमार सिंह वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। एसटीएफ टीम आजमगढ़ में मौजूद थी। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने मृगांक यादव उर्फ टाइगर को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारमऊ से कटार जाने वाले मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment