पूरा पैसा मांगने पर मुख्तार अंसारी और नैयर फेटी का नाम ले दे रहा धमकी, पीड़ित ने एसपी से लगाई कार्यवाही की गुहार
आजमगढ़ : जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर ग्राम निवासी संजय कुमार पुत्र देवराज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे खुद को मुख्तार अंसारी का आदमी बताने वाले व्यक्ति द्वारा धमकी देने का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की है। एसपी को दिए पत्रक में संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी जमीन की बिक्री 12 लाख बिस्वा के हिसाब से नर्मदेश्वर सिंह ग्राम- रज्जापुर, थाना-फूलपुर के साथ सौदा किया था। वह अनपढ़ है जिसका फायदा उठाकर विपक्षी नर्मदश्वर सिंह ने एग्रीमेन्ट में 02 लाख रु प्रति बिस्वा लिखवा दिया है और उसको धोखा देता रहा है कि उक्त रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट में 12 लाख रुपये लिखा है। जब संजय को पता चला कि उक्त व्यक्ति ने धोखा दिया है तो उक्त पूरे पैसों की मांग किया तो विपक्षी आना कानी करते रहा। आरोप है कि दिनांक 05-07-2023 को संजय ने 12 लाख प्रति विस्वा रेट की बात पर दबाव बनाया तो उक्त विपक्षी घर आ कर और पैसा देने को मना किया और जाति सूचक गाली दी तथा ज्यादा बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। वह अपना संबंध मुख्तार अंसारी और नैय्यर फेटी से होने की बात बता कर प्रार्थी को गायब करने की बात कहा। पूर्व में भी विपक्षी मुख्तार अंसारी का नाम लेकर प्रार्थी को जरिये फोन पर धमका चुका है। जिसकी काल रिकार्डिंग भी उसके पास मौजूद है। उसने आशंका जताई है कि उसके साथ कोई बड़ी घटना की जा सकती है। एसपी से मिल कर विपक्षी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है । एसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच करा कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment