एसपी की संस्तुति पर डीएम ने 06 माह के लिए जिलाबदर किया
आजमगढ़: जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध व आबकारी के अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 05 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना सिधारी, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद व थाना बरदह से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है। जिलाबदर हुए 05 अपराधियों में उमान पुत्र अब्दुल फतेह शेख, निवासी गौरडीह खालसा, थाना सिधारी, आजमगढ़ (गोवध), जैदूल महमूद पुत्र गाजी जमाल, निवासी सरैया, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोवध), मेराज पुत्र सुफियान निवासी कसाई मुहल्ला, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (गोवध), मो0 माजिद पुत्र नवाब, निवासी नुआंव, थाना बरदह, आजमगढ़ (गोवध), रामवृक्ष यादव पुत्र र्व रामपति यादव, निवसी रमापुर, ताना जहानागंज, आजमगढ़ (आबकारी) हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment