.

.
.

आजमगढ़: स्वनिधि महोत्सव का डीएम व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन



विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन किया

रेहड़ी पटरी दुकान वालों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है उद्देश्य

आजमगढ़ 01 जून-- जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आजमगढ़ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्वनिधि महोत्सव (स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों का उत्सव) का जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज व जिलाध्यक्ष लालगंज श्री ऋषिकांत राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गयी। इसी के साथ ही मुन्ना लाल यादव, गायक द्वारा गीत के माध्यम से स्वनिधि योजना का प्रचार-प्रसार किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्ल्यू, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी व जिलाध्यक्ष लालगंज द्वारा अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत लगाये गये अचार के स्टाल से जिलाधिकारी द्वारा लहसून का अचार क्रय किया गया, जिसका भुगतान जिलाधिकारी द्वारा स्वयं अपने मोबाइल से डिजिटली किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा संयुक्त रूप से रेहड़ी/पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों में देवा गुप्ता गिफ्ट सेन्टर, श्रीमती सुमन यादव मोमोज, भीसम फ्रूट, छोटू ठठेरा फास्ट फुड, सुनिल सोनकर फ्रूट, मो0 साकिब चिकन शॉप, अंकुर प्रजापति फोटो फ्रेमिंग, देवा चौहान हेलमेट, पवित्र कुमार गुप्ता किराना स्टोर आदि कुल 10 लोगों को अत्यधिक डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्वनिधि योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना स्वतंत्रता के बाद रेहड़ी/पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को साहुकारों व महाजनों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए लागू की गयी है। इस योजनान्तर्गत रेहड़ी/पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अपने दुकान का विस्तार करने के लिए बैंक के माध्यम से प्रथम लोन 10 हजार रू0 का मिलेगा, निर्धारित समय पर भुगतान करने के पश्चात दूसरा लोन 20 हजार रू0 मिलेगा, निर्धारित समय पर भुगतान करने के पश्चात तीसरा लोन 30 हजार रू0 का मिलेगा। इसके अन्तर्गत 08 प्रतिशत ब्याज दर की सब्सिडी प्राप्त है। रेहड़ी/पटरी पर दुकान लगाने वाले जिन दुकानदारों का पंजीकरण नगर पालिका के अन्तर्गत है व स्वनिधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो इस प्रकार के दुकानदारों से सामान क्रय करने पर डिजिटली जो भी भुगतान किया जाता है, उस पर प्रति ट्रांजेक्शन 01 रू0 कैशबैक के रूप में दुकानदारों को प्राप्त होगा। कैशबैक की अधिकतम सीमा प्रतिमाह 100 रू0 निर्धारित है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, परियोजना अधिकारी डूडा श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment