.

.
.

आजमगढ़ : भाजपा सरकार में बेटियों पर बढ़ा अत्याचार- सुनीता सिंह


समाजवादी महिला महासभा की नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव का किया गया स्वागत

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी महिला महासभा की राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर सुनीता सिंह का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है उसे वह बखूबी निभाने की कोशिश करेंगी और आने वाले 2024 लोकसभा के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में महिला महासभा अग्रणी भूमिका निभायेगी।
भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए सुनीता सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ की नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियों पर अत्याचार बढ़ा है। बलात्कार के बाद हत्या कर देने जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं। अन्तर्राष्ट्रीय महिला पहलवान अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ न्याय के लिए सड़कों पर उतर आईं, जिन्हें जालिम सरकार द्वारा लाठियों से पीटकर बर्बरता पूर्वक उन्हें धरना स्थल से हटा दिया गया। आज बेरोजगार युवा डिग्री हाथों में लिए नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार में उनके लिए कोई नौकरी नहीं रह गई है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय महासचिव सुनीता सिंह ने कहा कि जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव एवं संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया। स्वागत करने वालों में पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, डा0 अभिषेक राय, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, हरिश्चन्द यादव, शरद यादव, द्रोपदी पाण्डेय, बबीता चौहान, प्रेमा यादव, सीमा सिंह, उर्मिला सिंह, शीला सिंह, प्रीती सिंह, मंजू सिंह, अर्चना राय, माधवी पाण्डेय, ज्ञान्ती मौर्या, माधुरी सिंह, सुनीता विश्वकर्मा, संगीता गोंड, आशीष सिंह, अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह, हर्षित सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment