.

.
.

आजमगढ़ : माध्यमिक शिक्षक संघ के पहले जिलाध्यक्ष पंडित रामतीर्थ उपाध्याय का निधन


डीएवी इंटर कालेज में हिंदी के प्रवक्ता के पद से वर्ष 1994 में सेवानिवृत हुए थे

आजमगढ़: जिले में शिक्षकों की आवाज को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले माध्यमिक शिक्षक संघ के पहले जिलाध्यक्ष पंडित रामतीर्थ उपाध्याय ने दोपहर करीब 12 बजे अपने आवास पल्हनी ब्लाक के गोपालपुर में निधन हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके शुभचिंतकों व समर्थकों ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके पुत्र सठियांव चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष व शिक्षक आनन्द उपाध्याय ने बताया कि आजमगढ़ के रैदोपुर में स्थित डीएवी इंटर कालेज में हिंदी के प्रवक्ता के पद से वर्ष 1994 में सेवानिवृत हुए थे। इसके पूर्व उन्होंने शिक्षकों के समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहे। इस दौरान उन्होंने जेल यात्रा भी की।
इनके निधन की जानकारी मिलने पर शहीद द्वार स्थित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक देवव्रत के कार्यालय पर प्रधान संपादक विजय कुमार देवव्रत के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वहीं सरदार टाइम उर्दू दैनिक के संस्थापक आफाक अहमद खां का लखनऊ में विगत दिवस निधन हो गया। उन्हें भी श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर राम बुझारत यादव, सूबेदार यादव, नन्दलाल यादव, राम नेवास यादव, रामदरश यादव, संदीप उपाध्याय, रमेश मौर्या, देवव्रत श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, रतन त्रिपाठी, विवेक गुप्ता, गौरव, शीतला, रामसिंह यादव, मोहम्मद असलम, राजेश यादव, दीपक श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment