.

.
.

आजमगढ़:मोदी सरकार की योजनाओ से दीदारगंज क्षेत्र के लाखों लोग हुए लाभान्वित -डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा


वाराणसी-गोरखपुर रेल लाइन पर दीदारगंज के खराहटी में स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है -पूर्व राज्य मंत्री

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल सेवा ,सुशासन व गरीब कल्याण के पूरे होने के उपलक्ष्य में विधानसभा दीदारगंज में विकास की विभिन्न परियोजनाओं का कार्य हुआ है इस पर प्रेस वार्ता कर भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीदारगंज व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा पिछड़ा मोर्चा व पूर्व राज्यमंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने मीडिया को भाजपा कार्यालय आज़मगढ़ पर संबोधित करते हुए बताया कि विधानसभा दीदारगंज में लगभग डेढ़ लाख उज्जवला गैस कनेक्शन, तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग तीन लाख शौचालय ,एवं स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तिकरण के क्रम में स्वयं सहायता समूह को ताकतवर बनाना महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य से सखी बैंक बनाना है, जिसमें सरकार का करोड़ों रुका खर्च होगा तथा प्रधानमंत्री आवास लगभग बीस हजार लोगों को आवास का मालिक बनाना , गरीब परिवार के लोगों को लगभग 44000 परिवारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से इलाज करा सके, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि द्वारा विधानसभा में लगभग एक लाख किसानों को दिया गया, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विधानसभा में लगभग तीन लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त अनाज मिला है।
वाराणसी से लालगंज होते हुए आज़मगढ़ होते हुए गोरखपुर जाने वाली रेलवे लाइन पर दीदारगंज के खराहटी में स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी हुआ है जिससे पूरी विधानसभा सहित जनपद के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने 9 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज राय , मयंक श्रीवास्तव,जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,उमेश विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व पत्रकार साथी उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment