.

.
.

आजमगढ़ : एसपी ने बताया लूट के पैसे से अपराधियों ने क्या बनाई थी योजना



मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी घायल हुआ,पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार

जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि से की गई थी 7.46 लाख की लूट

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जन सेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि से हुए लूट मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट के पैसे से आजमगढ़ जेल में बंद 3 बड़े अपराधियों के जमानत कराने की तैयारी थी। अपराधी रामचंद्र द्वारा इसी तरह अन्य अपराधियों के लिए भी फर्जी जमानतदारों की व्यवस्था की जाती थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही शासन को इस बाबत पत्र लिखने की बात कही कि उन्हें मेडल से भी सम्मानित किया जाए।
बता दें कि थाना रानी की सराय अंतर्गत 02 जून को हुई 7.4 लाख की लूट के अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी व 50 हजार के इनामिया अपराधी रामचन्द्र उर्फ मैकू यादव पुत्र स्व कन्हैया यादव निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर को आज सुबह लगभग पौने 6 बजे मझगवां हाइवे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के दाहिने घुटने में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए भेजा गया है। इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। लूट के करीब ₹700000 भी बरामद कर लिए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment