आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव के मध्य स्थित पोखरे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार अरहान उम्र 15 वर्ष पुत्र सुफियान गोरखपुर जनपद के बेलीपार का निवासी था। वह जीयनपुर कोतवाली के अंजान शहीद गांव ननिहाल अपने मामा अफरोज पुत्र फरियाद की शादी में शामिल होने आया हुआ था। आज दोपहर करीब 11 बजे वह अंजान शहीद गांव के मध्य स्थित पोखरे में नहाने के लिए गया था। अचानक सीढ़ी पर पैर फिसलने के चलते वह गहरे पानी में चला गया। बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर जुट गए। गांव वालों की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से चार घंटे बाद किशोर के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया। मृतक दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। घटना से मामा और मामी व माता अमीना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment