.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रापर्टी डीलर की हत्या में 06 आरोपित गिरफ्तार


पैसों का बंटवारा बना घटना का कारण, वारदात में प्रयुक्त असलहा व कार बरामद

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बिजरवां गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर रविवार की रात पेशे से प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले हरिकांत यादव की गोली मारकर हत्या की वारदात में शामिल छह आरोपी बुधवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा व कार बरामद कर लिया है।
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर ग्राम निवासी हरिकांत यादव पुत्र स्व० राजकरन यादव कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। इस काम में कुल सात लोग शामिल रहे। कुछ समय पहले बेची गई किसी जमीन में मिलने वाले लाभांश को हरिकांत ने अपने पास रख लिया था। जिसके बंटवारे को लेकर सभी हिस्सेदारों और हरिकांत यादव के बीच कटुता बढ़ गई थी। बताते हैं कि रविवार की सुबह पैसों के लेन-देन को लेकर हरिकांत और उसके साझीदारों में विवाद हुआ था। मृतक हरिकांत के भाई रमाकांत के अनुसार रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हरिकांत को फोन कर कारोबारी मित्रों ने दावत के बहाने घर से बुलाया। दोस्तों के बुलाने पर घर से निकल रहे हरिकांत को उसकी पत्नी ने मना किया लेकिन वह नहीं माना और दावत स्थल के लिए रवाना हो गया। रमाकांत यादव का आरोप है कि भाई को ढूंढते हुए वह परिवार के एक सदस्य के साथ निकला तो भाई हरिकांत और उसके कारोबारी साथी सभी बिजरवां गांव स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के पीछे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मिले। आरोप है कि रमाकांत के सामने ही विपक्षियों में सुरेन्द्र यादव ने हरिकांत यादव का हाथ पीछे से पकड़ लिया और तभी रमाकांत पांडेय तथा दो अन्य असलहाधारी युवकों ने हरिकांत के सीने में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। रमाकांत यादव के शोर मचाने पर सभी आरोपी असलहा लहराते हुए मौके से भाग गए। रमाकांत यादव की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी रमाकांत पांडेय पुत्र रामसूरत एवं विनोद कुमार मौर्य पुत्र स्व०रामअदावत, कीरतपुर निवासी राकेश यादव पुत्र स्व० रामजीत तथा इसी थाना क्षेत्र के दुबरहन बुजुर्ग निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद युसुफ, मिरिया रेड़हा निवासी पवन कुमार शर्मा पुत्र राजकरन तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा ग्राम निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र फूलचंद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी एक कार में सवार होकर जीयनपुर से शहर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रास्ते में बगही डांड़ पुल के समीप घेरेबंदी कर कार में सवार सभी आरोपियों को काबू में कर लिया। इस दौरान पुलिस ने रमाकांत पांडेय के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment