भाजपा नेता हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में पटरी दुकानदारों ने डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया
आजमगढ़: शहर में पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाने का काम नगर पालिका प्रशासन जिला प्रशासन के सहयोग से तेजी से कर रहा है। नगर पालिका की मुहिम शहर को साफ सुथरा कर सुंदर बनाने की है तो वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान के चलाए जाने का अब विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में रेहडी, पटरी, ठेला वालों ने डीएम कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में पहुचे दुकानदारों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि बिना की पूर्व सूचना के उनके दुकान के सामानों व ठेला, गुमटी आदि को नगर पालिका प्रशासन उठा ले जाया गया। यही नहीं नगर पालिका ने जब उनको पटरी के दुकानदार के रूप में चिन्हित कर प्रमाण पत्र दिया तो फिर उन्हे प्रताडित क्यो किया जा रहा है। सभी ने मांग किया कि उन्हे अपनी-अपनी दुकानो को लगाने की अनुमति दी जाय या फिर दूसरे स्थान पर जगह मुहैया कराई जाय। दुकानदारों का कहना था कि एक और तो नगरपालिका ने उन्हें बुलाकर 20 हजार का व्यवसाय के लिए कर्ज दिया और अब उन्हें उजाड़ रही है। ऐसे में वह अपना कर्ज कैसे वापस करेंगे। वहीं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई निंदनीय है। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए नहीं तो हम लोग सीएम से गुहार लगाएंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment