स्कूल बसों का फिटनेस प्रमाणपत्र विद्यालयों से तलब करें
डीएम ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
आजमगढ़ 30 मई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों की चेकिंग विशेष अभियान चलाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत संचालन, मालवाहनों तथा ओवरलोडिंग व ऐसे मालवाहन एवं ट्रैक्टर-ट्राली जिसमें सवारियां बैठाई जा रही हैं, उनका चिन्हांकन करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाना व मोबाइल फोन का प्रयोग करना, ओवर स्पीडिंग, गलत साइड ड्राइविंग, ड्रंकन ड्राइविंग के लिए अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं अधि0अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि एनएच 220, एनएच 233 एवं नगर क्षेत्र में जो भी ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये हैं, वहां पर प्रीकॉशन बोर्ड स्थापित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने आरटीओ को निर्देश दिये कि विद्यालयों द्वारा जो भी स्कूल बसें चलायी जा रही हैं, उनका फिटनेस प्रमाण पत्र विद्यालयों से प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़कों पर जो भी स्पीड ब्रेकर बनायें जायें, वे मानक के अनुसार होने चाहिए एवं विभागवार ब्लैक स्पॉट जो चिन्हित किये गये हैं, उसमें कितने ब्लैक स्पॉटों पर सुधारात्मक कार्यवाही की गयी हैं एवं कितने पर अवशेष हैं, इसकी रिपोर्ट बनाकर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिन सड़कों पर दुघटनाएं ज्यादा हो रही हैं, या सम्भावना हो, उनको ब्लैक स्पाट में चिन्हित करते हुए प्रतिमाह रिपोर्ट तैयार कर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने आरटीओ को निर्देश दिये कि जनपद में कितने ई रिक्शा पंजीकृत हैं, एवं कितने ई-रिक्शा बिना पंजीकृत हुए चल रहे हैं, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। यह भी ध्यान रखें कि ई रिक्शा मुख्य मार्गों पर न चलाया जाय। जो ई-रिक्शा मुख्य मार्गों पर चलाये जा रहे हैं, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि शहर क्षेत्र में जिन स्थाना पर टैम्पो/टैक्सी स्टैण्ड बनाये गये हैं, उन्ही निर्धारित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के जितने भी दुर्घटना सम्भावित ब्लैक स्पाट हैं, उनको चिन्हित करते हुए दुर्घटना रोकने के प्रभावी कार्यवाहियों पर बल दिया जाय एवं अवैध कट को बंद करायें। उन्होने कहा कि ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, एसीएमओ डॉ0 परवेज अख्तर, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment