.

.

.

.
.

आजमगढ़: सपा के जिला प्रभारी ने 2024 को लेकर बूथ स्तर पर की समीक्षा


जून के आखिरी सप्ताह में जिले में आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष,नए कार्यालय का शिलान्यास करेंगे - लालजी वर्मा

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के जिला प्रभारी व वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा ने पदाधिकारियों संग बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक की कमेटी बनाने को लेकर समीक्षा की। लालजी वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का जल्द ही आजमगढ़ में आगमन होना है जून माह के अंत में वह आजमगढ़ में पार्टी के नए कार्यालय का शिलान्यास करने आएंगे। हाल ही में मऊ बलिया और बड़हलगंज होकर गए हैं। लालजी वर्मा ने कहा कि आजमगढ़ में 2 लोकसभा सीट है दोनों लोकसभा सीटें जीतने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि जनपद में जोनल व सेक्टर स्तर तक की कमेटी का गठन हो गया है। बूथ स्तर तक की कमेटी 5 जून तक बननी है इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने निर्देश दिया है वह कार्य समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार से लोग परेशान हैं बीजेपी नफरत की राजनीति करती है। प्रदेश में समय महंगाई, बेरोजगारी, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के चलते लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की जो कार्रवाई हो रही है वह सिलेक्टिव हो रही है जो असली अपराधी हैं उनको नहीं पकड़ा जा रहा है। कुछ खास लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment