.

.
.

आजमगढ़: जन सेवा केन्द्र से 05 लाख रुपये की चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार


बिहार निवासी दो चोर धाराए, तीन अन्य की तलाश जारी

आजमगढ़: दिनांक 04.12.2022 को भोलानाथ सिह पुत्र मिल्लू सिंह निवासी मुइया मकदुमपुर थाना निजामाबाद द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि उनके ग्राहक सेवा केन्द्र नन्दनगर बाजार (तहसील के सामने) से लगभग 5,00,000 ( लगभग 5 लाख रुपये) रु0 दिनांक 03/04.12.2022 की रात में ग्राहक सेवा केन्द्र का शटर उठाकर काउंटर का ताला तोड़कर कर चोरी लिया गया है। जिसके आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 504/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। इसी कड़ी में आज दिनांक 29.05.2023 को उप निरीक्षक सूरज कुमार चौधरी उक्त चोरी के इस मामले में प्रकाश में आए अभियुक्तो मो0 इस्माईल अन्सारी पुत्र जलील अन्सारी ग्राम ओरगाव थाना भगवानपुर जनपद भभुआ बिहार और अनिल सिंह पुत्र दुखदेवन सिंह पता-ग्राम- ओरगांव थाना भगवानपुर जनपद भभुआ बिहार को मुखबीर की सूचना पर उदयभान इण्टर कालेज नदौली से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान मो0 इस्माईल के पास से 2290 रुपये व अनिल सिंह के पास से 4230/- रुपये बरामद किये गये। पैसे के सम्बन्ध में पूछा गया तो अनिल सिंह ने बताया कि इस्माईल व अन्य साथियो के साथ मिलकर हम लोग नन्दनगर बाजार में जनसेवा केन्द्र में ताला तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये चोरी किये थे जिसमें से बचा हुआ यह पैसा है। अन्य साथियों के बारे में पूछने पर बताया कि सुरेन्द्र उर्फ करिया नट पुत्र स्व0 कन्हैया नट निवासी डोडोपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ, सलमान पुत्र लईक निवासी सिरसाल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ व 01 अज्ञात व्यक्ति चोरी में सम्मलित था। अज्ञात व्यक्ति के सम्बन्ध में केवल सुरेन्द्र नट व सलमान को ही पता है । इस्माईल अन्सारी ने बताया कि साहब चोरी की रात से मै अपना हिस्सा पाकर राजे सुल्तानपुर में जाकर छिप गया था एंव अनिल सिंह के हिस्से का पैसा 20 हजार मेरे ही पास था जो मुझसे खर्च हो गया है सलमान और करिया नट उर्फ सुरेन्द्र व अज्ञात व्यक्ति के बारे मे पुछा गया तो दोनो ने बताया कि वह इस वक्त कहा है हम नहीं जानते है। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय को किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment