.

.
.

आजमगढ़ : कुंए में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्त


चार दिन पूर्व निकली थी घर से, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

भाई ने गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में रविवार को कुएं में मिली महिला के शव की पहचान हो गई। वह चार दिन पूर्व घर से निकली थी। भटौरा गांव निवासी श्यामसुन्दर गोड़ की बेटी माया (30) ने एक माह पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के आहोपट्टी निवासी अवधेश के साथ प्रेम विवाह किया था। भाई राजेश गोड़ ने बताया कि 30 मार्च को वह ससुराल से गायब हो गई। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। राजेश ने अपने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की तहरीर अभी तक परिजनों नहीं दी है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि रविवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा गांव के सिवान एक कुएं से उठ रही दुर्गन्ध के चलते शक होने पर ग्रामीणों ने देखा तो कुआं में एक शव पड़ा था। शव मिलने की बात गाँव में जंगल आग की तरह फैल गई। आसपास के गाँव के लोग जुट गए। सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गयी और कुएं से शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान की कार्रवाई में जुट गई हैं। उक्त शव अज्ञात महिला का था जो सलवार और सूट पहनी और हाथ में चूड़ियां पहनी हुई थी। देखने से उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही थी। आज उक्त महिला की पहचान हो गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment