पुरानी कोतवाली से दलालघाट जाने वाले मार्ग पर लगा बैनर
आजमगढ़: नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के पुरानी कोतवाली से दलालघाट जाने वाले मार्ग पर रोड नहीं वोट नहीं का बैनर लगाया गया है। कारण कि पिछले कई साल से पुरानी कोतवाली से दलालघाट का मार्ग पूरी तरह से जर्जर है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। कई बार इसे बनाने की मांग की गई लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया है। इससे क्षुब्ध मोहल्ले के लोगों ने सीधे मतदान न करने का फैसला लेते हुए बैनर लगा दिया है। निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ जहां प्रत्याशी वोट मांगने पहुंच रहे तो वहीं दूसरी तरफ मतदाता भी अपनी मांग को लेकर मुखर नजर आ रहे हैं। इसकी बानगी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में देखने को मिल रहा है। नगर पालिका आजमगढ़ में कुल 25 वार्ड है। जिसमें आसिफगंज वार्ड नंबर 21 भी शामिल है। जिसमें पुरानी कोतवाली से दलालघाट की तरफ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। यहां के लोगों ने रोड की समस्या से आजीज होकर मतदान न करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही वहां रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाया है। ऐसे में यहां प्रत्याशी जाने बचते भी नजर आ रहे है। लोगों का यही कहना है कि हमे जब तक रोड नहीं मिलेगा तब तक हम अपना वोट किसी को नहीं देंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment