हाईस्कूल में रूपाली प्रजापति (95%) और इंटर में साइमा नाज (85.8%) रहीं अव्वल
आजमगढ़: शहर के अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय की टाप टेन सूची में रूपाली प्रजापति 95 प्रतिशत, अमित राजभर 94.16 प्रतिशत, प्रार्थना श्रीवास्तव 93.33 प्रतिशत, काजल विश्वकर्मा 93 प्रतिशत, सलोनी यादव 92 प्रतिशत, शनि प्रजापति 91 प्रतिशत, शिवांगी मौर्या 91 प्रतिशत, नन्दनी मौर्या 91 प्रतिशत, रितिका प्रजापति 90 प्रतिशत व हिमांशु वर्मा ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर जगह बनायी है। जबकि इंटरमीडिएट में साइमा नाज 85.8 प्रतिशत, श्रुति गुप्ता 84.8 प्रतिशत, रितिका वर्मा 84.6 प्रतिशत, अंकिता यादव 84.2 व अभय मौर्या 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने समस्त छात्रों अध्यापकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह परिणाम छात्रों एवं अध्यापकों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उनको माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment