सरायमीर के सिकरौर सहबरी बाजार में हादसा,चालक फरार, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर बाजार के पास सोमवार की देर शाम साढ़े सात बजे ट्रेलर में फंसकर घिसट जाने से साइकिल सवार फर्नीचर मिस्त्री 36 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई। वह सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गांव के निवासी थे और उस समय दुकान से घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे के शिकार हो गए। दीदारगंज की ओर से सरायमीर बाजार की तरफ खाली ट्रेलर जा रहा था, जबकि साइकिल सवार मिस्त्री सिकरौर बाजार की ओर से हैदराबाद होते अपने गांव बखरा जा रहे थे। जैसे ही सिकरौर बाजार से आगे कुछ दूर गए कि ट्रेलर में साइकिल फंस गई और घिसटते हुए सिकरौर बाजार तक आ गए। ट्रेलर की स्पीड सिकरौर बाजार में कम हुई, मिस्त्री गिर गए। सिकरौर बाजारवासियों ने ट्रेलर को रोका, तो वाहन छोड़ चालक फरार हो गया। बाजार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। पहले तो शव की शिनाख्त मुश्किल हो रही थी, लेकिन तुरंत इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित होने के बाद शव की शिनाख्त हो सकी। उसके बाद स्वजनों को सूचना दी गई। मिस्त्री की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment