आजमगढ़: दिनांक 04.04.2023 को एक महिला द्वारा मुबारकपुर थाने पर शिकायत किया गया कि ग्राम फखरूद्दीनपुर स्थित उसकी कुल 9 बिस्वा जमीन को उसके पति रविन्द्र पुत्र स्व0 बदरी निवासी ग्राम फखरूद्दीनपुर से धोखाधड़ी करके कूटरचित तरीके से फर्जी चेक देकर अभियुक्त बबलू भारती पुत्र फौजदार राम निवासी ग्राम चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। इसी क्रम में आज दिनांक 04-04-2023 को उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह द्वारा अभियुक्त बबलू भारती पुत्र फौजदार राम निवासी ग्राम चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को उसके घर ग्राम चकतगे से समय करीब 14:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment