.

.
.

आजमगढ़: बाहर रहने वाले जिले के चार लोग कोरोना पॉजिटिव


आजमगढ़ में घर आने और जाने की होगी पड़ताल

आजमगढ़: जिले के अलग-अलग तीन ब्लाक क्षेत्रों के रहने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि चारों लोग बाहर रहते हैं। रविवार को इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मरीजों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगा है। सभी की जांच कराई जाएगी।
जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें दो लोग लखनऊ में रहते हैं। वहीं पर इनका इलाज चल रहा है। वहां जांच होने के बाद संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनके अलावा एक मरीज वाराणसी और दूसरा मथुरा में रहता है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ये लोग आजमगढ़ जिले के तरवां, रानी की सराय और पल्हनी ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले हैं। आधारकार्ड में इनके घर का पता लिखा हुआ है। ऐसे में मरीजों के संक्रमित होने पर यहां स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। इन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा इस बात का पता लगाने में जुटा है। ये लोग कब घर आए थे और कब गए। इनके संपर्क में रहने वालों की भी जांच कराई जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment