पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ निधन , शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा
आजमगढ़: दीदारगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आदिल शेख के पिता जहिरुल इस्लाम शेख (92) का बुधवार सुबह करीब छह बजे लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। निधन की सूचना मिलने पर शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। मुहम्मदपुर ब्लॉक के छाऊ गांव निवासी व दीदारगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आदिल शेख के पिता जहिरुल इस्लाम को पहले शहर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ स्थित पीजीआई ले जाया गया था। वह अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गए हैं। निधन की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेता वहां पंहुचे। जिनमें भाजपा नेत्री नीलम सोनकर, बसपा नेता शाह आलम गुड्डू जमाली , सपा नेता बृजलाल सोनकर व हवलदार यादव समेत तमाम लोग थे। बताया गया है की रात 10 बजे पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment