खुद की जांघ में पेचकस से छेद कर गोली मारने का केस दर्ज कराया था
आजमगढ़: रानी कि सराय थाना पुलिस ने विपक्षियों को फंसाने के लिए खुद को चोटिल कर गोली मारने का मुकदमा दर्ज कराने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। दिनांक 11.04.2023 को अबू बकर पुत्र नियाज अहमद निवासी आंवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों नफीसुल हसन पुत्र इस्तीखार, मोनीसूल हसन पुत्र इस्तीखार अहमद, अंसार नाऊ पुत्र भीखू एवं एहरार पुत्र अंसार अहमद समस्त निवासी ग्राम आँवक थाना रानी की सराय आजमगढ़ द्वारा वादी को उसके बायें जाँघ पर गोली मारकर घायल कर दिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना में पाया गया कि अबु बकर व अभियुक्तों के मध्य जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें अभियुक्तों द्वारा पूर्व मे अबु बकर के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसके कारण अबु बकर का पासपोर्ट नहीं बन पा रहा था,जिससे वह बाहर विदेश नहीं जा पा रहा था । उसी की रंजिश में दिनाँक 11.04.2023 को अबु बकर द्वारा अपने ही हाथ से बाईं जाँघ पर पेचकस रख कर ईट से मार कर छेद कर लिया गया तथा अभियुक्तों द्वारा स्वयं को गोली मार कर घायल कर देने की झूठी सूचना की तहरीर देकर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें निरीक्षण अपराध घनश्याम यादव द्वारा जांच के बाद अन्तिम रिपोर्ट प्रेषित कर झूठा सूचना देने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र देकर अबू बकर पुत्र नियाज अहमद निवासी आंवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसी के साथ आज दिनांक 26.04.2023 को उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मयहमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अबू बकर पुत्र नियाज अहमद नि0 आंवक थाना रानी की सराय चेकपोस्ट तिराहा से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment