.

.
.

आजमगढ़: सर्कस देखने गए युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत


पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सरायमीर के कस्बा फत्तेपुर नदियापुरवां के सिवान की है वारदात

आजमगढ़ : सरायमीर के फत्तेपुर नदियापुरवां के पास गुरुवार की रात घायल मिले इसी कस्बे के युवक शशिप्रकाश यादव उर्फ लालू की शहर के ग्लोबल हास्पिटल में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस विधिक कारवाई में जुट गई। कस्बा निवासी शशिप्रकाश मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। 13 अप्रैल की शाम को रगदी कस्बे में सर्कस देखने के लिए गया था। वहां गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ गई कि लात-घूसे चलने लगे। मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। विपक्षी जाते-जाते सबक सिखाने की चेतावनी देते गए। मार्चरी हाउस पहुंचे मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि रात को लगभग 10 बजे किसी ने मोबाइल पर फोनकर घर से कुछ दूर स्थित सिवान में बुलाया था और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया कि इसके थोड़ी ही देर बाद राहगीर की सूचना पर हम लोग पहुंचे और उसे आनन-फानन भर्ती कराए। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सरायमीर थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मृतक दो भाई और तीन बहन में सबसे छोटा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment