.

.

.

.
.

आजमगढ़: शिक्षाविद बाबू दीनानाथ लाल की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि



देर रात तक दो सत्रों में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

आजमगढ़: प्रखरवक्ता, शिक्षाविद और गांधीवादी विचारधारा को आत्मसात करने वाले बाबू दीनानाथ लाल श्रीवास्तव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन ए. एन. मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में देर रात तक दो सत्रों में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा में श्री विजय यादव अध्यक्ष जिला पंचायत आजमगढ़ द्वारा बाबू जी व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजलि देकर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात हरिहरपुर घराने के प्रतिष्ठित गायक श्री शंभू नाथ द्वारा कबीर भजन एवं गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात वक्ताओं ने बाबूजी के व्यक्तित्व व कृतित्व विस्तृत रूप से चर्चा की जिनमें प्रमुख रूप से निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य , भानु प्रताप श्रीवास्तव, डॉक्टर भक्तवत्सल, विवेक श्रीवास्तव, अजेंद्र राय, एडवोकेट संतोष कुमार श्रीवास्तव अविनाश चौहान शामिल रहे।आए हुए सभी अतिथियों स्वागत सलिल श्रीवास्तव व सुधांशु श्रीवास्तव ने किया। इस सत्र का संचालन प्रमुख रंगकर्मी श्री सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात एक वृहद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री हरिहर पाठक द्वारा किया गया। इस कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से श्री बालेदीन बेसहारा द्वारा भ्रूण हत्या पर एक मर्मस्पर्शी रचना प्रस्तुत कर समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति लोगों को आगाह किया। हास्य व्यंग की प्रमुख शिल्पकार श्री शैलेंद्र मोहन राय अटपट ने जबसे पड़ल वरमाला हो रामा मुहवां पे ताला सुनाकर लोगों को हंसा कर लोटपोट कर दिया। प्रख्यात गीतकार श्री ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने मेरा जिंदा जमीर रहने दे फकीर हूं फकीर रहने दे। प्रसिद्ध गजलकार श्री अशोक कुमार अश्क चिरैयाकोटी ने दीप ऐसे मोहब्बत के जलते रहे हम अंधेरों से बाहर निकलते रहे सुना कर समा बांध दिया। गीतकार विजेंद्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने बाबू जी को समर्पित करते हुए अंधेरे में राह दिखाएं सदा सत्य पथ पर ले जाएं हारूं जब मैं कहीं अगर तो मंत्र विजय का जो बतलाए। सुना कर बाबूजी का स्मरण सबके मन मस्तिष्क में ताजा कर दिया। बैजनाथ यादव ने अपनी रचना सुनी ना गई वो सदा हो गया हूं मैं मिलने से पहले जुदा हो गया हूं। श्रीमती आशा सिंह ने भाजक भाज्य भागफल तेरे शेष हमारा रहने दो सुना कर माहौल को संजीदा कर दिया। श्रीमती श्वेता सिंह ने वह कौन कहां से आता आंखों से नजर नहीं आता । श्रीमती सरोज यादव ने मुफलिसों का दर्द है या झोपड़ी की पीर है मेरी कविता मेरे युग की द्रोपदी की चीर है सुनाया श्री राजनाथ राज ने विषधरों को दूध है बछड़ों को सूखी घास है सुनाकर समाज को सोचने के लिए मजबूर कर दिया डॉक्टर मुश्ताक़ अहमद उनको करता हूं जब स्मरण नींद में, रात भर चलता है जीवन मरण नींद में। डॉ अमरीश श्रीवास्तव ने बिना कनेक्शन लगे ही बिल आया है , यही तो बिजली विभाग की माया है। सुना कर व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया। घनश्याम यादव ने मैं हूं शहर का बाशिंदा कुछ दूर भले हूं मैं फिर भी है गांव मेरे दिल में जिंदा सुना कर माटी की खुशबू से सबको सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने किया तथा आभार विद्यालय के प्रबंधक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के मध्य में अतरौलिया विधानसभा के विधायक श्री संग्राम यादव द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डा० भक्तवत्सल, प्रवीण कुमार सिंह,राजेंद्र प्रसाद यादव, अरविंद चित्रांश, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव,प्रणीत श्रीवास्तव हनी,सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर सलमानी साहब,सिद्धार्थ राम सिंह,श्री विनोद अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राय अनूप श्रीवास्तव,अशोक अस्थाना,अजय गौतम,श्री गोविंद दूबे, संतोष श्रीवास्तव फिल्म अभिनेता आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोता गण देर रात तक कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment