.

.

.

.
.

आजमगढ़: फर्जी ढंग से महंत बन मठ की संपति हड़पने का आरोपी गिरफतार


गंभीरपुर के भवतर कुटीर के महंत को फर्जीवाड़ा के आरोप में पकड़ा गया,टाटा सफारी बरामद

आजमगढ़: थाना गंभीरपुर के भवतर कुटीर के महंत को फर्जीवाड़ा के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है की कल्प देव यादव पुत्र स्वर्गीय बुद्धू यादव 51 वर्ष भटपुरा थाना खुटहन जौनपुर के निवासी हैं । पिछले 2 वर्षों के लगभग से थाना गंभीरपुर के भवतर कुटीर में सेवादार के रूप में काम करने के लिए आए थे । बाद में बाबा ज्ञानदास जो पहले महंत थे जिनको कल्प देव द्वारा मृतक घोषित कर यहां की महंती को हासिल कर लिया और जमीन को कब्जा करने की नियत से फर्जी दस्तावेजों को लगाकर और अपने आप को यहां का महंत घोषित करने का काम किया ।
वहां पर स्थित अन्य भक्त गणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कल्प देव 2 वर्ष पहले यहां पर साफ सफाई ,गाय पशुओं की देखभाल और खाना बनाने के नाम पर काम मांग करके अपना काम कर रहे थे लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यहां के बाबा ज्ञान दास को मृतक घोषित कर यहां की समस्त संपत्ति को हथियाने का प्रयास किया गया। इनके द्वारा छद्म नाम बाबा कल्प देवदास ग्रहण कर 2020 के लगभग बाबा को मृतक दर्शा कर उचित समय आने पर 2021 का दाखिला फर्जी महंत के रूप में कर लिया और घूम घूम कर चंदा मांग कर अपने द्वारा रचित एक एनजीओ में पैसा जमा कर रहे थे साथ ही मठ की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है । इसी को लेकर थाना गंभीरपुर पुलिस को इनकी तलाश थी। मंगलवार को मोहम्मद पुर तिराहे के पास से आरोपी मौजूद था तभी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर काले रंग की टाटा सफारी गाड़ी भी बरामद किया है । बाबा को हिरासत में लेकर के थाने आई पूछताछ पर और भी चीजों की जानकारी ली जा रही है । इस संबंध में थाना गंभीरपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment