.

.
.

आजमगढ़: आग से तीन झोपड़ियां हुईं खाक, मासूम बच्चे की मौत



11 पालतू जानवर भी मरे, ऊंजी गोदाम गांव की आदिवासी बस्ती में हुआ हादसा

आजमगढ़: रानी की सराय क्षेत्र के ऊंजीगोदाम गांव की आदिवासी बस्ती मे मंगलवार को दिन में आग से तीन परिवारों की गृहस्थी खाक हो गई। एक बच्चे की आग से जलकर मौत हो गई, तो वहीं कई मवेशी भी मर गए। घटना से बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी।
गांव के बाहरी हिस्से में आदिवासी रहते हैं। तीन सगे भाई खिचड़ू, विनोद व लालमन वनवासी कच्ची दीवार के सहारे मड़ई बनाकर उसी में परिवार के साथ रहते और दोना-पत्तल बेचकर जीविकोपार्जन करते हैं। मंगलवार को मड़ई के पीछे कुश में लगी आग मड़इयों तक पहुंच गई और देखते ही देखते ऊंची लपटें उठने लगीं। बस्ती के आबादी से दूर होने के कारण ग्रामीण जान भी नहीं सके और तेज हवा के चलते एक-एक कर तीनों कच्चे घर खाक हो गए। अन्य वनवासी कूछ दूर थे और जब तक बुझाने का प्रयास करते आग ने तीनों मड़इयों को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान घर में मौजूद अन्य लोग तो भाग निकले, लेकिन विनोद का तीन वर्षीय पुत्र अभिषेक उसी में रह गया और झुलसकर दम तोड़ दिया। अग लगी में छह पलटी शूकर, पांच बकरियां भी जल मरी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment