.

.

.

.
.

आजमगढ़ की आसमा वकार और उमेश यादव ने हासिल की डिप्टी एसपी की रैंक


पीसीएस परीक्षा में सफलता पर बधाइयां देने वालों का लगा तांता

आजमगढ़: जिले के दो मेधावियों ने पीसीएस परीक्षा में डिप्टी एसपी की रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। रानी की सराय थाना के सोनवारा की आसमा वकार जो कि बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की टीचर है उनका पीसीएस में चयन हुआ है और डीएसपी का पद मिला है। वहीं अतरौलिया क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी उमेश यादव पुत्र स्व0 भीमल यादव का चयन डीवाईएसपी पद पर होने से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। वही उनके घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने उनके घर पहुंच कर इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। इनके एक भाई कन्हैया यादव है तथा इनकी प्राथमिक शिक्षा मीरपुर से जूनियर हाईस्कूल की शिक्षा पचरी से तथा हाईस्कूल पटेल मेमोरियल इंटर कालेज अतरौलिया से हुई है। इन्होंने इंटर मीडियट उद्योग विद्यालय कोयलसा तथा बीए गांधी शताब्दी स्मारक पी जी कालेज कोयलसा से प्राप्त की। उमेश यादव इससे पहले सीमा सुरक्षा बल में 2006 से 2010 अपनी सेवाएं दे चुके हैं तत्पश्चात इन्होंने युनाइटेड बैंक आफ इंडिया में 2010 से 2017 तक मैनेजर के पद पर रहते हुए अपनी सेवा दिए। इस दौरान इनका चयन डीवाईएसपी पद पर होने से परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। घर पहुंच कर
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, चन्द्रकेश यादव (गोरे ) विनोद यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव, जशवंत यादव, चंद्रभूषण यादव, राहुल , सत्यवान, देवानंद, रमेश, राजमणि पांडेय प्रधान मीरपुर, दयाराम, लालचन्द्र, दुर्गेश यादव प्रधान मदुआना आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment