.

.

.

.
.

आजमगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री 76 परियोजनाओं की देंगे सौगात

हरिऔध कला भवन में अंतिम चरण में है निर्माण कार्य

चुनाव से पूर्व जनता को समर्पित करेंगे 2.18 अरब की 61 परियोजनाएं

केंद्र बिंदु में होगा हरिऔध कला भवन,अटल आवासीय विद्यालय व हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय

आजमगढ़ : लोकसभा उपचुनाव में सदर सीट जीतने के बाद उत्साह से लबरेज भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व 2.18 अरब की 61 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इसकी गूंज निकाय चुनाव के बाद वर्ष 2024 में प्रस्तावित संसदीय चुनाव में भी महसूस की जा सकेगी। लाजिमी भी क प्रत्येक दृष्टि से विशेष स्थान रखने वाला यह जिला विकास की दौड़ में पिछड़ा था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अप्रैल को हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद राजकीय आइटीआइ परिसर में जनसभा को संबोधित करके लोेकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से अब तक लाेकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं की सूची में दो अरब, 18 करोड़, 20 लाख रुपये की 61 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है, जिसमें 22 करोड़, 41 लाख रुपये की लागत से बना हरिऔध कला भवन और तहसील सदर के गंभीरवन में 66 करोड़, 76 लाख रुपये से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय शामिल है। वहीं 21 करोड़, 79 लाख रुपये से बनने वाले संगीत महाविद्यालय के अलावा 14 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है। जनसभा में परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा विभिन्न याेजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभाग से लाभार्थियों के नाम की सूची मांगी गई है। शिलान्यास और लाेकार्पण के शिलापट्ट, मंच और हेलीपैड बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। सोमवार को विकास भवन और लोक निर्माण विभाग में लोकार्पण, शिलान्यास सहित अन्य संबंधित कार्यालयों में लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही थी। उधर, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि जो भी कार्य संबंधित काे दिया गया है, उसे समय से पूरा कर लें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment