.

.
.

आजमगढ़: 70 फीसद विद्यार्थियों ने दी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा


कक्षा 06 में प्रवेश हेतु जिला मुख्यालय के 08 केंद्रोें पर पंजीकृत कुल 6009 बच्चों में 4559 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी

आजमगढ़: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय के आठ केंद्रोें पर सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक हुई परीक्षा में 70 फीसद छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पंजीकृत कुल 6009 छात्र-छात्राओं में 4559 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि 1450 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर परिधि में इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध था। जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर के प्रधानाचार्य शशिकांत राय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए शिब्ली नेशनल इंटर कालेज, एसकेपी इंटर कालेज, अग्रसेन इंटर कालेज, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर, चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल हरवंशपुर और चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेलइसा में दो घंटे तक परीक्षा हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment