निजामाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित को दबोचा
आजमगढ़: निजामाबाद पुलिस ने शुक्रवार को शेरपुर तिराहे के पास से गैंगस्टर एक्ट के 25 हजार का इनामी बदमाश राजबहादुर उर्फ श्याम बहादुर निवासी खुटहना को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि डिम्पी उर्फ शफीक, सालीम उर्फ सुलेशनबाज निवासी फरिहा पोखरा, उमेश उर्फ करिया निवासी बघौरा इमानपुर व राजबहादुर उर्फ श्याम बहादुर निवासी खुटहना पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। फरार आरोपित राजबहादुर उर्फ श्याम बहादुर की गिरफ्तारी के लिए 25 अप्रैल काे एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
Blogger Comment
Facebook Comment