.

.

.

.
.

आजमगढ़: फेसबुक पर विदेशी महिला बन दोस्ती कर ठगे थे 18 लाख


नालंदा से 3 गिरफ्तार,बैंक खातों में पुलिस ने कराया 11 लाख फ्रीज

अंतरप्रांतीय साइबर गैंग के एक और सदस्य की तलाश में जुटी पुलिस

आजमगढ़ : साइबर क्राइम परिक्षेत्र आजमगढ़ की टीम ने मंगलवार को फेसबुक पर विदेशी महिला बन दोस्ती कर महंगे गिफ्ट व करोड़ाें रुपये देने के बहाने 18 लाख की साइबर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार किया है। गैंग का एक साथी भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने बैंक खातों में 11 लाख फ्रीज कराते हुए पांच मोबाइल बरामद किए हैं।
शहर के सिधारी निवासी राजेश कुमार ने 19 अक्टूबर 2022 को तहरीर दी थी कि फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट द्वारा दोस्ती कर करीब 18 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई। इस दौरान नवादा व नालंदा बिहार अंतरप्रांतीय साइबर गैंग के पांच ठग प्रकाश में आए। साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम ने बिहार में छापेमारी कर आरोपित रिपेश कुमार उर्फ बिट्टू, दिलीप कुमार निवासी ग्राम मायापुर थाना कतरी सराय जिला नालंदा, बिहार व रौशन कुमार उर्फ कारू निवासी ग्राम पांची थाना शेखुपुर सराय जिला शेखपुरा, बिहार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित रिपांशु कुमार निवासी मिरबिघा चकवे थाना वारिसलिनगंज जिला नवादा, बिहार फरार रहने में सफल रहा। इस मामले में गैंग के एक सदस्य सौरभ कुमार निवासी वारिसलिनगंज जिला नवादा, बिहार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उधर, आरोपितों ने बताया कि केबीसी लाटरी फ्राड, विदेशी महिला बनकर गिफ्ट फ्राड व फाइनेंस के नाम पर वह लोगों को झांसे में लेते थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment