.

.
.

आजमगढ़: गैंगस्टर में फरार 18 पर 25-25 व 04 पर 10-10 हजार ₹ का इनाम घोषित


दीदारगंज में 07, सरायमीर में 09, रानी की सराय,अतरौलिया और सिधारी के है आरोपी

आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित 18 बदमाशों पर 25-25 जबकि चार पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है। जिसमें 25-25 हजार के फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपित दीदारगंज थाना अंतर्गत पवई मित्तूपुर के मोतीलाल गुप्ता, जौनपुर सरायख्वाजा के जपटापुर पकड़ी के हृदेश कुमार, दीदारगंज संग्रामपुर के श्यामलाल, इमादपुर के बालकिशुन, अरनौला के गणेश उर्फ बुल्ला, तरवां कबुतरा के मनोज सिंह, महुवारी के संजीव कुमार सिंह उर्फ बंटू है। सरायमीर थाना अंतर्गत सिकरौर सहबरी के अब्दुल समद उर्फ बाबू, जावेद, गंभीरपुर लहबरियां के सरफराज, शेरवा के नसीम अहमद और परवेज है। उधर रानी की सराय थाना अंतर्गत मेंहनगर फत्तेपुर निवासी सोनू नट उर्फ जावेद, जहानागंज समसुद्दीनपुर के संतोष यादव और संतोष पासी है। सिधारी थाना अंतर्गत जीयनपुर शाहपुर नेवादा के कलीम, जहानागंज बरामदपुर के एकलाख है। अतरौलिया थाना अंतर्गत सेल्हरापट्टी गांव निवासी पवन यादव है। सरायमीर थाना अंतर्गत दस-दस हजार के फरार गैंगस्टर के आरोपित गैंग लीडर सरायमीर इसरौली के हमदान शेख, आकिब, कमालपुर के अबुजर और अब्दुल है। एसपी ने बताया कि आरोपितों पर दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज है। उपरोक्त गैंग के सदस्यों द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु अवैध जहरीली शराब का निर्माण, परिवहन व बिक्री जैसे जघन्य अपराध कारित करते है। इस गिरोह का जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment