जल संचयन जागरूकता हेतु दो संदेश वाहन रवाना किया गया
संवाद कार्यक्रम विषयक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
आजमगढ़: जल संचयन को लेकर घर-घर गुलाब के फूल वितरित कर आमजन में जागरूकता की अलख जगाने वाली परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम ने जल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। जल दिवस पर जल संचयन अभियान के तहत जागरूकता हेतु दो संदेश वाहन सिधारी स्थित कार्यालय से कमलेन्द्र मिश्र, धनश्याम गुप्ता द्वारा हरी झडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर कमलेन्द्र मिश्र ने कहा कि जल संचयन पर परिवर्तन सेवा संस्थान की जागरूकता संदेश यात्रा सराहनीय है। आज समाज को ऐसे जागरूक युवाओं की अत्यंत आवश्यकता है, ऐसे लोग ही समाज के असली हीरो है। शिवम तिवारी ने सभी को जल संचयन पर अपना योगदान देने की अपील किया। अभिषेक मौर्य ने कहाकि तपती धूप में जिस तरह से परिवर्तन सेवा संस्थान के युवक घर-घर लोगों में गुलाब बांटकर जल बचाने की मुहिम चलाए थे, ऐसा अनोखा अभियान काबिले तारीफ है। इससे समाज को सीख लेने की जरूरत है। यह संदेश वाहन सिधारी, नरौली, नगर पालिका अग्रसेन चौराहे से होते हुए रैदोपुर, शारदा तिराहा आदि नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जन-जन से जल बचाओ की अपील की गई। इसके बाद जल दिवस पर संवाद कार्यक्रम विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने जल संचयन पर जोर दिया। आंगुतकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सचिव विवेक पांडेय ने कहा कि देश के कुछ हिस्से में पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति यहां न आए इसलिए हम ने लोगों के जागरूक करने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में संजीव वर्मा, संजीव वर्मा, अभिषेक मौर्य, सौरभ पांडेय, निखिल अस्थाना, शानू गुप्ता, उज्जवल, गुंजन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment