.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सर्वोदय महिला महाविद्यालय में स्काउटिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


प्रशिक्षित छात्राएं देश निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगी- राजेन्द्र प्रसाद यादव

स्काउटिंग विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है- डॉ० शफीउज्ज्मा

आजमगढ़: आज सर्वोदय महिला महाविद्यालय, हरबंशपुर, आजमगढ़ में डी०एल०एड० / बी०टी०सी० का 10 मार्च से संचालित स्काउटिंग का पाँच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर 14 मार्च को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर डॉ० शफीउज्ज्माँ, लीडर ट्रेनर (रोवर) की देख रेख में एवं महिला प्रशिक्षिका सुश्री अनिता साईलेस के सहयोग से संचालित हुआ । जिसमें डी0एल0एड0 की छात्राओं को स्काउट प्रार्थना, झण्डा गीत, प्रतिज्ञा, स्काउट के नियम एवं तम्बू निर्माण, किम्स गेम्स, सैण्ड स्टोरी व बिना बर्तन के भोजन बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन सत्र के अवसर पर अपने विचार रखते हुए डॉ० शफीउज्ज्मा ने कहा कि स्काउटिंग घूमने का विज्ञान है एवं विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि स्काउटिंग के प्रशिक्षण से छात्राओं में देश प्रेम की भावना विकसित होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित छात्रायें देश निर्माण में अहम् रोल अदा करेंगी। इस अवसर पर डॉ० नन्दनी शुक्ला, डॉ० दुर्गा प्रसाद शर्मा, विजय कुमार यादव, संतोष कन्नौजिया, प्रभंजन राय, अनरजीत सरोज, संतोष यादव, अमरजीत तिवारी तथा पीयुष कुमार श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नन्दनी शुक्ला ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment