.

.

.

.
.

आजमगढ़: महत्वपूर्ण स्थलों पर ‘भए प्रगट कृपाला....श्रीराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन


निकलेगी कलश शोभा यात्रा और श्रीराम जन्मोत्सव की झांकी

सीडीओ की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर हुई बैठक

आजमगढ़: सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में चैत रामनवमी को ‘भए प्रगट कृपाला...श्रीराम जन्मोत्सव’ के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। सीडीओ ने कहाकि भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में इस पर्व का विशेष महत्व है। जिसे देखते हुए जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर ‘भए प्रगट कृपाला....श्रीराम जन्मोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। जिले के लिए निदेशक अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने अभिषेक पंडित (9451270017) को कार्यक्रम समन्वयक और पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नामित किया है। बताया कि तमसा परिवार, गायत्री परिवार व जिला प्रशासन के सहयोग से 30 मार्च को सुबह नौ बजे से 10 बजे तक नेहरू हाल से शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई कलश यात्रा, शोभा यात्रा और श्रीराम जन्मोत्सव की झांकी निकाली जाएगी। सुबह 10 से 12 बजे तक श्रीरामचरितमानस पाठ (बालकांड-जन्म प्रसंग) का आयोजन किया जाएगा। 12 से दो बजे तक प्रभु श्रीराम के भजन व कीर्तन तक प्रभु श्रीराम के जन्म के अवसर पर क्षेत्र की महिलाएं,छात्राएं व उत्कृष्ट कलाकार पारंपरिक गीत सोहर, नेग, बधाई-बधावा, अन्नप्राशन, नामकरण, कर्णछेदन, मुंडन, बरही, निकासन, छठी, पालना, खेलवना, मनौती, झूलना, लोरी आदि गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। एसडीएम सदर ज्ञानचंद्र गुप्ता, ईओ मनोज कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विद्याशंकर पांडेय, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment