इंटर कालेज का प्रबंधक बनने के लिए फर्जी कागजात से दूसरे को फंसाने का आरोप
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को हाफिजपुर चौराहा के पास से जेल में बंद माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। इंटर कालेज का प्रबंधक बनने के लिए फर्जी कागजात के आधार पर प्रमुख व्यवसायी ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ज्ञानू को फंसाना चाहते थे। इस मामले में कुंटू, उसकी पत्नी समेत अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज है। शहर कोतवाल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सुनील सिंह है। वह रौनापार थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव का निवासी है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी ट्रांसपोर्टर ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ज्ञानू पुत्र भृगुराज ने कोतवाली में केस दर्ज कराया था। जिसमें सुनील कुमार सिंह के अलावा कप्तानगंज थाने के धरौली गांव निवासी नरेंद्र कुमार सिंह पुत्र गोरखनाथ, कंधरापुर थाने के देवखरी गांव निवासी लालविजय सिंह , जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी जेल में बंद माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू और उसकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह को आरोपित किया था। आरोपियों ने श्रीकृष्ण पाठशाला (इंटर कालेज) का प्रबंधक बनने के लिए फर्जी एवं कूटरचित कागजात के आधार पर उन्हें फंसाने की साजिश रची थी।
Blogger Comment
Facebook Comment