स्व० पंचानन राय के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ में संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए भी कार्य किया
आजमगढ़ : जनता इंटर कॉलेज, अहरौला , आजमगढ़ के पूर्व प्रधानाचार्य एवम नवज्योति निकेतन विद्यालय, भटौली, आजमगढ़ के प्रबंधक रासबिहारी सिंह का देहावसान दिनांक 19 मार्च 2023 को सायं 5 बजे हो गया। रासबिहारी सिंह अपनी कर्त्तव्यपरायणता, मेहनत एवं संघर्षशीलता के प्रतीक थे। आपकी प्रारंभिक शिक्षा श्री राम कृष्ण गौशाला में स्थित गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय से शुरू हुई थी , इसके बाद माध्यमिक शिक्षा भरौली एवम आजमगढ़ से आपने प्राप्त किया था तथा उच्च शिक्षा आपने कानपुर के डीएवी कॉलेज से प्राप्त किया था। आपको नौकरी के ऊंचे व अच्छे प्रस्ताव कानपुर से ही प्राप्त हुए थे लेकिन आपने अपने पिता स्वर्गीय मातबर सिंह की प्रेरणा से गांव में रहकर अपना जीवन शुरू किया तथा जनता इंटर कॉलेज, अहरौला में 1961 में भूगोल प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हुए थे। आपने शिक्षक आंदोलनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था एवम स्वर्गीय पंचानन राय के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ में संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए भी कार्य किया था। रासबिहारी सिंह ने खेती बाड़ी से लेकर शिक्षक तक के दायित्व को बड़ी मेहनत , निष्ठा एवम कर्तव्यपरायणता के साथ पूर्ण किया। आप अपनी धुन के पक्के व्यक्ति थे तथा आपने अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया। आप श्री राम कृष्ण गौशाला, कोठवा, जलालपुर के प्रबंधक भी थे और आपका विशेष लगाव गौवंश , गौसेवा और गौशाला के प्रति था। आपने गौशाला के विकास के लिए अथक प्रयास किया और आपके उसी अथक प्रयास और समर्पण से आज गौशाला पुनर्जीवित हो गया है। जिसकी स्थापना आपके पूर्वजों द्वारा 1942 में किया गया था। आपने खेती बाड़ी में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था और जिसमें नई नई तकनीकों का प्रयोग भी आपने किया था। आप बेहद ही सरल स्वभाव के थे और आप सादा जीवन एवम उच्च विचार की धारणा रखते थे तथा स्वावलंबन एवं कर्त्तव्यपरायणता के प्रतीक थे। आपका अंतिम संस्कार 20 मार्च 2023 को कमरिया घाट पर संपन्न हुआ। आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ करके गए हैं। परिवार में पुत्र राजेश सिंह , पुत्री सविता सिंह तथा भतीजा राणा प्रताप सिंह एवं अन्य परिवार जन हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment