.

.

.

.
.

आजमगढ़: पत्नी की हत्या में जेल रहा पति, वह प्रेमी संग जिंदा मिली


13 महीना जेल काट पति ने प्रयास किया तो हकीकत सामने आई

आजमगढ़: जिस पत्नी की हत्या के बाद शव गायब करने के मामले में पति को थाने में पूछताछ के दौरान प्रताड़ित किया गया। उसे जेल भेजा गया वही पत्नी प्रेमी के साथ इटावा में प्रेमी के साथ रह रही थी। जेल में 13 महीना गुजारने के बाद जमानत पर बाहर आए पति ने अपने स्तर से प्रयास किया तो हकीकत सामने आ सकी।
सास, पत्नी समेत 5 पर दर्ज कराया मुकदमा और सारा प्रमाण दिया तो जीयनपुर पुलिस ने पत्नी को इटावा में प्रेमी के घर से लाकर बयान दर्ज कराकर छोड़ दिया। इस कहानी ने एक बार पुलिस की विवेचना पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल अब पति की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व के मुकदमे की वादी सास व गायब पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीयनपुर कोतवाली के मसोना सुखपुर गांव निवासी दीपू की शादी 11 जून 2019 को मऊ के घोसी कोतवाली के छोटीडाड़ी गांव निवासी मंगरू की पुत्री रुचि से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही मोबाइल पर बात करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। उसके बाद रुचि नाराज होकर अपने मामा के घर चली गई। फिर पति-पत्नी का विवाद जीयनपुर कोतवाली पहुंचा तो एक बार फिर सुलह-समझौते के बाद दोनों साथ रहने लगे। एक सप्ताह के अंदर ही रुचि ससुराल से अचानक गायब हो गई। इसकी शिकायत दीपू ने जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी। दूसरी तरफ रुचि की मां माया देवी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया कि पुत्री को दीपू, ससुर राजेंद्र, जेठानी विनीता दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ अपहरण कर हत्या के बाद लाश को गायब कर दिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिना जांच-पड़ताल के मुकदमा दर्ज कर पति दीपू को जेल भेज दिया। 13 माह बाद जमानत पर छूटने के बाद दीपू ने पत्नी की तलाश शुरू की तो पता चला कि गाजीपुर से 500 किलोमीटर दूर वह इटावा जिले के इटैली गांव में प्रेमी के साथ रह रही है। जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि सास की ओर से थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराने पर मुकदमा दर्ज कर उनके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment