बुजुर्ग के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या करने का आरोप
आजमगढ़: जिले की फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा गांव में बीती शाम को भूमि विवाद को लेकर एक बुजुर्ग के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या करने का मामला आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गोबरहा गांव निवासी 68 वर्षीय राम तिलक रोज की तरह सिरसा बाबा के स्थान पर पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे। उनके पुत्र बलिराम ने बताया कि सिरसा बाबा के स्थान पर अक्सर लोग मन को शांत करने और तरोताजा होने के लिए एक दो घंटा बैठ जाते हैं इसी में उनके पिताजी भी चले जाते थे। बीती शाम को वह गए तो उस समय वह अकेले थे, तभी गांव के कुछ लोग जिनसे भूमि विवाद है ने मौका पाकर ईट से पीछे से सिर पर हमला कर दिए और तब तक हमला करते रहे जब तक की बुजुर्ग निढाल नहीं पड़ गए। मरा जानकर छोड़कर आरोपी भाग गए। किसी तरीके से परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर उनको सामुदायिक चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उनको सदर अस्पताल के रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल आने पर यहां हालत गंभीर देख उनको रिफर किया गया तो उनको शहर के लाइफलाइन अस्पताल में ले जाया गया वहां भी रिफर होने पर उनको वेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां पर परिजनों को मौत होने की जानकारी मिली। फिर वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment