एसपी ने वीडियो का संज्ञान ले सीओ सिटी को सौंपी जांच
आजमगढ: जिले में रामनवमी के अवसर पर एक मंदिर परिसर में आयोजित देवी जागरण में नर्तकियों के अश्लील डांस का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने से हडकंप मच गया। वायरल वीडियों का संज्ञान पुलिस ने लिया और जांच कर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है । वायरल हुआ वीडियों सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह गांव के मणी माता मंदिर का बताया गया है। मणी माता मंदिर पर रामनवमी की शाम को देवी जागरण व भव्य भंडारे का आयोजन था। लेकिन यहां देवी जागरण की जगह बालाओं का अश्लील डांस कराए जाने लगा। डांस का किसी ने वीडियों बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने कहा कि वायरल वीडियों की जांच के आदेश सीओ सिटी को दिए गए है। मंदिर पर रामनवमी के दिन जागरण व भंडारे का आयोजन था। लेकिन वहां बालाओं को डांस चल रहा था। इस मामले में पुलिस जांच कर आयोजकों की पहचान करके उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment