वाकी टाकी सेट, एक फोटो स्टेट कैन्टीन स्मार्ट कार्ड सहित सेना के फर्जी दस्तावेज बरामद
समाज में रौब बनाने के लिए बना था फर्जी सेना अधिकारी
आजमगढ़: जनपद की कप्तानगंज पुलिस ने भारतीय सेना की वर्दी धारण कर फर्जी अधिकारी बन घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह समाज में रौब दिखाने के लिए यह वर्दी पहनता था। बकायदा उसकी वर्दी पर बैच नम्बर व नाम अंकित था। उसके पास से एक फोटो स्टेट कैंटीन कार्ड सहित सेना के विभिन्न फर्जी दस्तावेज बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार 9 मार्च को उपनिरीक्षक बेचू प्रसाद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कल्यानपुर में एक व्यक्ति आर्मी आफिसर की वर्दी में संदिग्ध अवस्था में सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी से घूम रहा है जो थोडी देर में खलीफतपुर की ओर जाने वाला है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद कल्यानपुर यादव बस्ती की ओर से एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आते दिखाई दी। गाड़ी नजदीक आने पर रूकने का इशारा किया गया, गाड़ी रूकते ही ड्राइविंग सीट पर बैठे आर्मी आफिसर का ड्रेस पहने व्यक्ति को नीचे उतर कर अपना परिचय बताने को कहा गया तो आना कानी करने लगा। सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम सन्तोष यादव पुत्र श्यामनरायन यादव निवासी कन्धेरी डुमरांव थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ और खुद को आर्मी का ले0 कर्नल बताया। परिचय पत्र मांगने पर परिचय पत्र दिया जिस पर अंग्रेजी में लेफ्टीनेण्ट कैप्टन बैच नं. 183 नाम सन्तोष यादव पुत्र श्यामनरायन यादव निवासी कन्धेरी जिला मऊ उप्र डियूटी फ्राम ऋषिकेश बी-एन 143 भर्ती बोर्ड अंकित है। जबकी वर्दी ले0 कर्नल की धारण किया है। पूछने के बावत उसने बताया कि वह समाज में अपना रौब बनाने के लिए उक्त वर्दी को धारण किया था। तलाशी में उसके पास से एक फोटो स्टेट कैन्टीन स्मार्ट कार्ड , एनपीएस की छाया प्रति, 02 वाकी टाकी सेट सहित चार्जर, एक अदद मोबाइल मिला। पुलिस ने फर्जी सेना अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment