.

.

.

.
.

आजमगढ़: अति संवेदनशील और संवेदनशील स्थलों पर रहेगी विशेष निगरानी - एसपी


जिले में 2764 स्थलों पर होलिका दहन होगा,13 जुलूस निकलेंगे

पुलिस के अलावा एक -एक कंपनी आरएएफ और पीएसी भी रहेगी तैनात 

आजमगढ़: होलिका दहन को लेकर आजमगढ़ में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे जनपद में 2764 स्थलों पर होलिका दहन होगा और 13 स्थानों पर 7 व 8 तारीख को जुलूस निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2349 जगहों पर होलिका दहन होती है। वहां सामान्य रहता है। जबकि 162 स्थान संवेदनशील और 253 अति संवेदनशील है। जहां सामान्य रहा है वहां पर क्लस्टर मोबाइल पुलिस की निगरानी रहेगी और संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार डायल 112 पुलिस की लगातार मूवमेंट रहेगी। इसके अलावा रात में 2:00 बजे से सुबह सात बजे तक इन स्थलों और आसपास चौकसी की जाएगी और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को दृष्टिगत पुलिस सतर्क रहेगी। जनपद में सभी पुलिसकर्मियों को उनका क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है। इसके अलावा एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ की भी तैनाती कर दी गई है। सभी चौकीदारों, प्रहरियों और होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी गई है। अति संवेदनशील और संवेदनशील स्थलों पर वॉलिंटियरों की भी तैनाती की जा रही है। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग के सहयोग से विशेष अभियान चलाए जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment