.

.
.

आजमगढ़: विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत तैनात किए गए सुपर व जोनल मजिस्ट्रेट


जोनल मजिस्ट्रेट तथा तैनात अन्य कार्मिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे

आजमगढ़ 16 मार्च-- जिला मजिस्ट्रेट श्री विशाल भारद्वाज ने बताया है कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं की कतिपय मांगों को लेकर दिनांक 16 मार्च 2023 से प्रान्तव्यापी जनजागरण अभियान चलाने तथा 16 मार्च की रात्रि 10 बजे से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल किया जाना प्रस्तावित है।
तत्क्रम में उत्पन्न परिस्थतियों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा विद्युत आपूर्ति बहाल रखने हेतु जनपद में सुपर/जोनल मजिस्ट्रेट व्यवस्था लागू करते हुए विद्युत वितरण खण्ड प्रथम आजमगढ़ के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर श्री ज्ञानचन्द गुप्ता 9454417925, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आजमगढ़ के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी श्री राजीव रतन सिंह, 9454417924, को जोनल मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र 9454417922, को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, विद्युत वितरण खण्ड तृतीय आजमगढ़ के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज श्री सूर्यनरायन त्रिपाठी 9454417929 एवं विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर आजमगढ़ के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर श्री नरेन्द्र कुमार गंगवार, 9454417926, को जोनल मजिस्ट्रेट तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, 9454417592, को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, विद्युत वितरण खण्ड पंचम आजमगढ़ के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट श्री सन्त रंजन 9454417927 एवं विद्युत वितरण खण्ड षष्टम आजमगढ़ के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर श्री नवीन प्रसाद 9454417930 को जोनल मजिस्ट्रेट तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) श्री जेपी सिंह 9454417923 को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है। इसी के साथ ही विद्युत उपकेन्द्र के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
उपरोक्तानुसार तैनात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट तथा तैनात अन्य कार्मिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे एवं विद्युत आपूर्ति का निरन्तर अनुश्रवण करते हुए अवगत करायेंगे। समस्त मजिस्ट्रेटगण क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कानून/शान्ति व्यवस्था कायम रखेंगे तथा किसी अपरिहार्य स्थिति में आवश्यक सूचना जिला कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0- 05462356039 एवं 9454417172 पर अवगत करायेंगे। किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उपभोक्ता उक्त जिला कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment