.

.

.

.
.

आजमगढ़: निशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का 850 मरीजों ने लिया लाभ



स्व० डॉ० गुलाब चन्द्र बरनवाल की आठवी पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन

डॉ० गुलाब जी की अपने विषय में विशेषज्ञता अद्वितीय थी - डा० भक्तवत्सल

आजमगढ़: नगर के गुरुटोला मैदान में सोमवार को वरिष्ठ डाक्टर स्व० डॉ० गुलाब चन्द्र बरनवाल जी की आठवी पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ० आर०बी० त्रिपाठी, हमाई की राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डॉ० भक्तवत्सल, रामानन्द सरस्वती पुस्तकालय के निदेशक श्रीमती हिना देसाई, वरिष्ठ जर्नलिस्ट डॉ० अरविन्द सिंह, वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ० नित्यानन्द दूबे ने डॉ० हेमीमन व डॉ० गुलाब चन्द बरनवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
डॉ० आर०बी० त्रिपाठी ने कहा कि डाँ० गुलाब चन्द बरनवाल एक शिक्षक व चिकित्सक होने के साथ-साथ एक कुशल समाजसेवी भी थे। उनका पूरा जीवन होम्योपैथी के प्रति समर्पित रहा। डॉ० भक्तवत्सल ने कहा डॉ० गुलाब जी का शिक्षण काल सराहनीय था आपकी अपने विषय में विशेषज्ञता अद्वितीय थी। आपके पढाए हुए छात्र आज भी आपको सम्मान के साथ याद करते हैं। सन् 1995 से 1993 तक होम्योपैथिक मेडिकल एशोसिएशन ऑफ इण्डिया के आप अध्यक्ष रहे। वरिष्ठ जर्नलिस्ट डॉ० अरविन्द सिंह ने कहा कि आज करोड़ों लोग होम्योपैथी से लाभान्वित हो रहे हैं, इस तरह के कैम्प अनवरत लगते रहने चाहिए होम्योपैथी अपनी गुणवत्ता के बल पर लोकप्रिय होती जा रही है। श्रीमती हिना देसाई ने कहा बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा० गुलाब चन्द हम सभी को बहुत याद आ रहे हैं, आज हम सब उनको शत्-शत् नमन करते हैं।
शिविर में हमाई चिकित्सको की टीम ने लगभग 850 मरीजों का निःशुल्क उपचार व दया वितरण किया। जिसमें उदर रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, लकवा, थाईराइड, बावासीर वायरल फिवर नेत्र रोग, दन्त रोग के मरीजो की संख्या ज्यादा थी। सभी तरह के जांच भी शिविर में किये गये। इस अवसर पर डॉ० चमनलाल सिंह को डॉ० गुलाब चन्द मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ० नित्यानंद दूबे, डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० देवेश दूबे, डॉ० नेहा दूबे, डॉ० प्रमोद गुप्ता, डॉ० नीरज सिंह, डॉ० नवीन दूबे, डॉ० रणधीर सिंह, डॉ० अजय राय, डॉ० एस० के० राय, डॉ० बी० पाण्डेय, डॉ० प्रभात यादव, डॉ० राजीव पाण्डेय, डॉ० मो० अफजल, डॉ० माला पाण्डेय, डॉ० पूजा, डॉ० अमन, डॉ० राजकुमार राय, डॉ० एच०एन० पाठक, डॉ० ज्योतिर्मय, डॉ० अभिषेक राय, डॉ० सी०जे० मौर्या, डॉ० मनोज मिश्रा, डॉ० गिरिश सिंह, डॉ० अनिल पाण्डेय, डॉ० अनुराग, डॉ० अवनीश, डॉ० वरुण, डॉ० राजीव आनन्द, डॉ० विनीता, डॉ० धीरज, डॉ० अनुतोष वत्सल, डॉ० नीरज दुबे, डॉ० बृजेश, डॉ० सैनी, डॉ० मुश्ताक, डॉ० मिलन, डॉ० तपस, डॉ० सिद्धान्त, डॉ० प्रसनजीत, डॉ० एच०पी० यादव, डॉ० एच० पी० त्यागी आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के अन्त में कार्यक्रम के आयोजक डॉ० देवेश दूबे, एवं डॉ० नेहा दूबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment