.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले में 23 फीडरों से अभी भी बिजली आपूर्ति ठप,एडीएम प्रशासन सक्रिय हुए

उप केंद्र का निरीक्षण करते एडीएम प्रशासन

निजामाबाद में 33 केवी तारों पर फेंका गया केबल

बदरका क्षेत्र में जली अंडर ग्राउंड केबल

72 घंटे बाद शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के 60 फीडर किए गए क्रियाशील

33 केवी लाइन पर तार फेंक अराजक तत्व आपूर्ति में पहुंचा रहे बाधा

आजमगढ़: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आंदोलन के चौथे दिन शनिवार को भी जिले में बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आ सकी। कई गांव व मोहल्लों में 72 घंटे से अधिक का समय हो जाने के बाद आपूर्ति बहाल नहीं सकी। शहर से लेकर गांव तक के 83 में 60 फीडर क्रियाशील कर दिए गए हैं। जबकि अभी भी 23 फीडरों ाके अापूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे पानी का संकट बढ़ता ही जा रहा है। निजामाबाद तहसील से सटे पूरब 33 केवी लाइन पर अराजकतत्वों ने पेड़ पर चढ़कर तार फेंक दिए हैं। जिससे उपकेंद्र के कई फीडरों से आपूर्ति ठप है। शहर के बदरका फीडर पर भूमिगत केबल जल गई है। जिसकी मरम्मत के लिए दूसरे जिले से संसाधन की व्यवस्था की जा रही थी। इस फीडर से जुड़े मोहल्लों में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। लोग इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी ले जा रहे हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की दैनिक दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पुराना पावर हाउस रैदोपुर, पालीटेक्निक हर्रा की चुंगी, गद्दोपुर, सिधारी न्यू गेट, फूलपुर, पवई, माहुल, सरायमीर, फरीदाबाद और लालगंज टाउन और देवगांव फीडर से आपूर्ति ठप है, जिसे क्रियाशील करने के लिए वर्किंग टीम लगी थी। उधर, भंवरनाथ, जाफरपुर, मार्टीनगंज, कप्तानगंज, गोपालगंज, ठेकमा, बिलरियागंज, मुहम्मदपुर, बरदह, पुष्पनगर, गोठांव आदि फीडरों से आपूर्ति बहाल हो चुकी थी, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली। उधर, उपकेंद्रों से जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कई विद्युत केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने आज जिला मुख्यालय से सटे कई विद्युत केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की जनता से विद्युत के बारे में जानकारी लिया, शहर से सटे कोटवा विद्युत केंद्र, रानी की सराय विद्युत केंद्र, वस्ती पहुंचकर निरीक्षण किया और आम जनमानस को किसानों को किसी प्रकार की कोई विद्युत संबंधित समस्या ना हो इसके लिए निर्देशित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment