.

.

.

.
.

आजमगढ़: चोरी की घटनाओं में शामिल 07 शातिर चोर गिरफ्तार


देवगांव पुलिस ने चोरी के आभूषण व अवैध तमंचा कारतूस समेत कई सामग्री बरामद किया,दो महिलाएं भी गिरफ्त में

आजमगढ़: थाना क्षेत्र देवगांव में अज्ञात चोरो द्वारा पूर्व में विभिन्न चोरी की घटना कारित किया गया था।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत कर घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस का लगातार प्रयास जारी था। इसी क्रम में
दिनांक 11.03.2023 को निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह के साथ चेकिंग में टीकरगाढ़ में मौजूद थे कि एक टैम्पू जिस पर 6- 7 व्यक्ति बैठकर काफी तेज गति से लालगंज की तरफ से आता हुआ दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर टैम्पू भीरा की तरफ भागने लगा। दूरभाष के माध्यम से थाने की द्वितीय मोबाईल को सूचना देते हुए पुलिस टीम द्वारा पीछा करने किया जाने लगा। सामने से द्वितीय मोबाईल आता देखकर टैम्पू चालक गोगही जाने वाले रास्ते पर भागने लगा। रास्ता खराब होने के कारण दोनो पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। टैम्पू में चालक सहित 05 पुरूष व 02 महिला बैठे थे।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बाले पुत्र अच्छेलाल सोनकर निवासी कस्बा देवगाँव , सोनू जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर थाना देवगाँव , कुन्दन पुत्र दशरथ गौड़ निवासी चोलापुर थाना चोलापुर वाराणसी
फतेह बहादुर पुत्र शिवराज हरिजन निवासी जोगापट्टी नन्दापुर थाना देवगाँव, रवि प्रकाश पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी मसीरपुर थाना देवगाँव उम्र करीब 30 वर्ष। सुनीता पत्नी राजेश यादव निवासी चेवार गोवर्धनपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र करीब 48 वर्ष। सुनीता पत्नी सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष बताया। गिरफ्तार सभी आरोपियों की तलाशी लेने पर 01 नाजायज तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 चाकू, 03 अदद मोबाइल, विभिन्न चोरीयों के सोने चाँदी के जेवरात, 02 बैटरी, 01 इन्वर्टर, 05 साड़ी, बर्तन, चोरी की घटना में प्रयुक्त आटो की बरामदगी हुयी।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि सुनीता जायसवाल तथा साथ में बैठी सुनीता निवासी चेवार गोवर्धनपुर, घुमकर सुनसान व तालाबन्द मकानों व दुकानों की रेकी करती है। सोनू, कुन्दन, बाले, फतेह बहादूर, रवि प्रकाश तथा कस्बा देवगाँव के रहने वाले अफरोज पुत्र कमालुद्दीन व चेवार निवासी शेरू यादव उर्फ नीरज यादव पुत्र राजेश यादव इसी टैम्पू गाड़ी से अपने अपने पास लिए असलहों से यदि कोई व्यक्ति जागजाता है तो उसे असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देते हैं और आसानी से निकल भागते हैं ।
इस गिरोह ने दिनांक 29.01.2023 को ग्राम कलिचाबाद में एक मकान से घर में घूसकर चोरी किये थे जिसमें सोने व चाँदी का जेवरात व साड़िया मिली थी। दिनांक 28.01.2023 को ग्राम नन्दापुर में एक सिलाई की दूकान से इन्वर्टर, बैटरी, सिलाई मसीन व कुछ कपड़े की चोरी की थी। दिनांक 23.01.2023 को मानीकपुर किशुनपुर से एक मकान में घूसकर सोने व चाँद के जेवरात तथा कुछ रूपये मिले थे। गिरोह ने दिनांक 14.02.2023 को ग्राम सरूपहां से एक मकान में हम सभी लोग मिलकर इसी टैम्पू से जाकर चोरी किये थे जिसमें मंगलसुत्र, नथिया, पैजनी व कुछ रूपये नकद मिले थे। दिनांक 13.02.2023 को ग्राम सुखुपुर छावनी से एक दूकान से एक इन्वर्टर, बैटरी व इलेन्ट्रानिक काँटा चोरी किये थे। वहीं अभियुक्तों का सहयोगी शेरू यादव व अफरोज प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचन्द्र प्रजापति सा0 गोडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के साथ रामपुर कठरवां में एक मकान से बन्दूक, कारतूस कपड़े व बर्तन की चोरी भी किये थे । इनके अपराध के तरीके पर जांच हुई तो सुनीता यादव व सोनू की माँ सुनीता देवी के रेकी करने पर बताये गये मकान/दुकान में इन असलहों के साथ चोरी करने जाते हैं । यदि कोई जाग जाता है तो उसे अपने पास लिए असलहे व चाकू को दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप कराकर भाग जाते हैं तथा बरामद सामानों में से काम लायक चीजों को आपस में बांटकर प्रयोग करते हैं तथा अन्य सामानों को बेंचकर मिले रूपयो को बराबर बराबर आपस में बाँट लेते हैं । हम सभी लोगों द्वारा मिलकर कलिचाबाद, सरूपहां, शेखपुर छावनी, मानिकपुर किशुनपुर, नन्दापुर व रामपुर कठरवां में इसी टैम्पू से जाकर चोरी किये थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment