.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रतिबंधित मांस मामले में एक किशोर समेत 05 गिरफ्तार


चार कुंतल प्रतिबंधित मांस व काटने का उपकरण बरामद,चार अन्य फरार

आजमगढ़: मेंहनगर पुलिस ने कतरा विषहम में प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में बाल अपचारी समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल रहे चार अन्य तस्कर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने मौके से चार कुंतल प्रतिबंधित मांस व काटने का उपकरण बरामद किया है।
एसआइ कन्हैया लाल मौर्य शुक्रवार की रात को गश्त कर रहे थे। उन्हेें सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास बाग में सोहराब, जाहिद निवासी कतरा विषहम व अपचारी किशोर प्रतिबंधित मांस बेच रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी की तो तीन हत्थे चढ़ गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए सद्दाम, जुल्फेकार, सुहेल, कलीम, सायरा, मिस्बा निवासी कतरा विषहम भाग निकले। पुलिस ने मौके से चार कुंतल प्रतिबंधित मांस, तराजू, वाट, दो लकडी का ठीहा, तसला, चापड, चार चाकू, फावड़ा व दो रस्सी बरामद किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को आरोपित सायरा व मिस्बा निवासी कतरा विषहम को गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment