.

.

.

.
.

आजमगढ: सीडीओ ने 03 दिवसीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ



सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों व निर्णयों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई

आजमगढ़ 20 मार्च-- मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अम्बेडकर पार्क (कलेक्ट्रेट के सामने) में प्रदेश सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं जनमानस के उत्थान हेतु लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों से संबंधित एवं सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक लगायी गयी 03 दिवसीय प्रदर्शनी (दिनांक 20 मार्च से 22 मार्च 2023 तक) का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में लगायी गयी योजनाओं/उपलब्धियों से संबंधित प्रत्येक होर्डिंग का अवलोकन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार/प्रदेश सकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सूचनाओं/उपलब्धियों को एक रूपरेखा के माध्यम से इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत की गयी है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनमानस को सरकार द्वारा किये गये कार्यां की जानकारी होगी और उनको नजदीक से इस विकास कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा। यह 03 दिवसीय प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए 20 मार्च से 22 मार्च तक खुली रहेगी। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सूचना विभाग आजमगढ़ द्वारा प्रदर्शनी में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगायी गयी कि पुस्तकों के स्टाल का अवलोकन किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि सभी लोग इस प्रदर्शनी में आकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों/उपलब्धियों के बारे में जानें और इसका लाभ उठायें।
इस अवसर पर पर्यटन सूचना अधिकारी श्री मनीष श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित आम जनमानस उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment